Happy Birthday Umesh Yadav पिता करते थे मजदूरी, पढ़ने तक के नहीं थे पैसे, उमेश यादव की कहानी संघर्षों से भरी

Happy Birthday Umesh Yadav पिता करते थे मजदूरी, पढ़ने तक के नहीं थे पैसे, उमेश यादव की कहानी संघर्षों से भरी

-:विज्ञापन:-

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।उनका जन्म 25 अक्टूबर 1987 को नागपुर में हुआ था।तेज गेंदबाज आज काफी सफल है और करोड़ों की संपत्ति का मालिक है।लेकिन एक समय ऐसा भी रहा जब वह गरीबी से जूझे।उमेश यादव का परिवार मूल रूप से यूपी के देवरिया का रहने वाला है, लेकिन कोयला खदान में नौकरी के चलते वो यूपी से नागपुर आ गया।नागपुर में उमेश की फैमली खापरखेड़ा गांव में रहती थी।

यहां ज्यादातर वही लोग रहते थे जो कोयला खदान में काम करते थे। उमेश के पिता तिलक यादव चाहते थे उनका एक बच्चा कॉलेज में पढ़ाई करे, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। उमेश की कद-काठी अच्छी थी, जिस वजह से उनके पिता उन्हें पुलिस या सेना का जवान बनाना चाहते थे। बताया जाता है कि पिता के कहने पर उमेश यादव ने सरकारी नौकरी के लिए कोशिश तो बहुत की, लेकिन सफल नहीं हो सके।बार बार कोशिश करने के बाद भी उमेश यादव जब एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए तो उन्होंने पिता को क्रिकेटर बनने के सपने के बारे में बताया।

हालांकि उमेश यादव के पिता के पास इतना पैसा नहीं था कि, वो उमेश के क्रिेकेट का खर्चा उठा सकें, लेकिन उमेश ने बिना हार माने और बिना बहाने किए अपने क्रिेकेट के शौक को बरकरार रखा।

उमेश यादव लंबे संघर्ष के बाद टीम इंडिया का सफर तय कर पाए हैं।उन्होंने भारत के लिए 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया।वहीं 7 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 डेब्यू हुआ।इसके बाद 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका उमेश यादव को मिला। पिछले कुछ वक्त से उमेश यादव टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए 57टेस्ट मैचों में 170, वनडे में 75 मैचों में 106 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के 9 मैचों में 12 विकेट अब तक लिए हैं।