खबर का हुआ असर:- एआरएम ने स्टेशन प्रभारी को लिखा पत्र, व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

खबर का हुआ असर:- एआरएम ने स्टेशन प्रभारी को लिखा पत्र, व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- बीते 15 दिसंबर दिन सोमवार को " रायबरेली एक्स्प्रेस" के माध्यम से हाईटेक कस्बे की पहचान रखने वाले बछरावां कस्बे में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बने बस स्टाफ की अव्यवस्थाओं को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। खबरों को संज्ञान में लेते हुए कार्यालय सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम रायबरेली डिपो दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बछरावां बस स्टेशन प्रभारी एवं बुकिंग लिपिक कुलदीप नारायण को पत्र लिखते हुए आदेशित किया है कि बछरावां बस स्टेशन पर बना शौचालय बहुत गंदा है, नालियाँ जाम हो गई है, स्टेशन परिसर में साफ सफाई नहीं है और बैठने का स्थान भी गंदा रहता है। दिव्यांगों के लिए बने स्लैप कब्जे में है, जिसके कारण दिव्यांगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अतः बस स्टेशन शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने हेतु आप संबंधित संस्था को निर्देशित करें तथा नालियों की सफाई हेतु नगर पंचायत बछरावां का सहयोग लेते हुए सफाई करना सुनिश्चित करें एवं दिव्यांग जनों को नियमानुसार मिलने वाली समस्त सुविधाएं प्रदान की जाए और उनके स्लैप कब्जा भी मुक्त कराये जाए एवं बस स्टेशन पर जो कैंटीन संचालित है उसे बस स्टेशन सीमा के अंदर ही संचालित किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने अधोहस्ताक्षरी के दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने हेतु अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया है। अब देखने वाली बात क्या होगी कि बछरावां  बस स्टेशन के प्रभारी कुलदीप नारायण जो बस स्टेशन परिसर पर अवैध वाहनों की पार्किंग कराने के लिए चर्चा में बने रहते हैं वह अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर कितना अमल करते हुए नजर आएंगे।