आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस ले सकती है सरकार, कैबिनेट बैठक में आज आएगा प्रस्ताव

आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस ले सकती है सरकार, कैबिनेट बैठक में आज आएगा प्रस्ताव

-:विज्ञापन:-

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक होगी। लखनऊ स्थित लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सभी कैबिनेट मंत्रियों को सूचित किया गया है। कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। इसके साथ ही सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लग सकता है। यूपी सरकार जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस ले सकती है। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट बैठक में जौहर ट्रस्ट से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कल CM योगी से मुलाकात की थी।

मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों को सूचित किया गया है। कैबिनेट बैठक में एजेंडा आज तक जारी किया जाएगा। सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लग सकता है। यूपी सरकार जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस ले सकती है। आज कैबिनेट में जौहर ट्रस्ट से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा। कल आकाश सक्सेना ने CM योगी से मुलाकात की थी। 100 करोड़ कीमत की जमीन वापस ली जा सकती है। योगी कैबिनेट की बैठक में आज प्रस्ताव लाया जाएगा।
इससे पहले सीएम योगी ने सरदार पटले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सरदार पटेल स्मारक पार्क से राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाई गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दौड़ का समापन होगा। इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे।