Raibareli-पुलिस द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा की प्रिंसिपल कामाक्षा सिंह को मिला प्रथम पुरस्कार।

Raibareli-पुलिस द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा की प्रिंसिपल कामाक्षा सिंह को मिला प्रथम पुरस्कार।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी


सलोन-लोगों में लगातार बढ़ रही नशाखोरी मोबाइल फोन की उपयोगिता व उससे होने वाला नुकसान तथा पुलिस के प्रति सुझाव के लिए प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने स्कूली बच्चों की एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता पास करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। बताते  चले कि कोतवाल बृजेश राय ने निबंध प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर की करवाई थी ।जिसमें सलोन ब्लॉक के कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता पास करने वाले छात्र छात्राओं को मंगलवार को नए थाना परिसर में मुख्य अतिथि  विधायक अशोक कोरी व  एसडीएम शालिकराम, क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मे क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा सिटीजन इंटरमीडिएट कॉलेज सलोन सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज सलोन ,निमिषा कन्वेंट स्कूल मटका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन, व सर्वोदय पीजी कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। इस निबंध प्रतियोगिता में सबसे अधिक न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे व अध्यापकों ने निबंध प्रति योगिता पास कर प्रशस्ति  पत्र प्राप्त किया।  यह निबंध नशा मोबाइल व पुलिस पर लिखना था। वहीं पर इस निबंध प्रतियोगिता में अध्यापकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  जिसमें न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कामाक्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  कोतवाल बृजेश राय ने इस निबंध प्रतियोगिता का महत्व बताते हुए कहा आज हमारा समाज काफी गलत दिशा में जा रहा है ।जिस को सही दिशा में लाने की जिम्मेदारी हमारी आपकी है उन्होंने कहा यदि बात किया जाए मोबाइल की तो मोबाइल का जहां उपयोग होना चाहिए वहां उससे ज्यादा दुरुपयोग  हो रहा है ।आजकल छोटे बच्चे ज्यादा मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं अब हम लोगों की जिम्मेदारी बनेगी कि बच्चे मोबाइल का सही उपयोग कर रहे हैं या गलत ,वही नशा के विषय में बताते हुए बृजेश राय ने कहा आज हम लोगों के यहां ज्यादा मामले नशे के ही आ रहे हैं। चाहे नसे का समान बेचने की हो या करने की नशे की वजह से ही परिवार में संबंध विच्छेद , घरेलू हिंसा अनावश्यक मारपीट उत्पन्न हो रहा है ।इस निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज को सही दिशा में ले जाना है साथ ही बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। इसी मौके पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित सुरेश गुप्ता को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चे उनके अभिभावक टीचर के साथ-साथ अनेक सामाजिक लोग मौजूद रहे।