रायबरेली- फिर हुआ आर एक्स्प्रेस खबर का असर, ग्रामीणों नें कहा धन्यवाद

रायबरेली- फिर हुआ आर एक्स्प्रेस खबर का असर, ग्रामीणों नें कहा धन्यवाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली- आर एक्स्प्रेस का एक बार फिर दमदार असर हुआ है। मिट्टी लदे डंफरों द्वारा तोड़े गए बिजली के पोल ओर एक दर्जन से अधिक घरों की बाधित हुई बिजली आपूर्ति पर विभाग ने 24 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल करवा दी। 
          कोतवाली क्षेत्र पट्टी रहस कैथवल के अम्बेडकर नगर गाँव में ठीक एक दिन पूर्व गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी ढो रहे डंफरों ने बिजली के तीन पोल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस सम्बन्ध में शुक्रवार दोपहर को आर एक्स्प्रेस ने पट्टी रहस कैथवल में एक दर्जन घरों की बिजली गुल: गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी ढो रहे डंपर ने तोड़े खम्भे, ग्रामीणों ने रोका वाहन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी खबर प्रकाशित होते ही बिजली विभाग हरकत में आ गया। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पोल लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। गाँव के युनुस, मनोज कुमार सरोज, रामकरन, राजू पाल, ललित कुमार  अयोध्या प्रसाद समेत महिलाओं और बुजुर्गों ने बिजली विभाग और आर एक्स्प्रेस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।