रायबरेली में एक्सईएन समेत तीन अभियंता पर हुई कार्रवाई

रायबरेली में एक्सईएन समेत तीन अभियंता पर हुई कार्रवाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: ट्रांसमिशन में आग लगने के मामले में बड़ी कार्रवाई

एक्सईएन समेत तीन अभियंता पर हुई कार्रवाई

जांच में मिली लापरवाही पर निलबिंत किये गए एक्सईएन समेत तीन अभियंता

ट्रांसमिशन में आग लगने से 10 करोड़ के उपकरण जल गए थे

निर्माणाधीन 400 केवी ट्रांसमिशन में लगी थी बीते दिनों आग

375 करोड़ की लागत से ट्रांसमिशन का चल रहा है निर्माण कार्य

22 मार्च को निर्माणाधीन ट्रांसमिशन में लगी थी आग

प्रबंध निदेशक डॉ रूपेश कुमार ने जांच के लिए बनाई थी तीन सदस्यीय टीम

जांच में पाया गया ट्रांसमिशन में आग बुझाने के नही थे उपकरण

जांच में उपकरण को खुले में रखा गया न की किसी स्टोर में

अधिशाषी अभियंता पवन कुमार को  निलंबित किया गया

उप खण्ड अधिकारी सौरभ जायसवाल और अवर अभियंता राजकुमार पर भी निलबंन की कार्रवाई

साथ ही तीनो को मुख्य अभियंता कार्यालय पारेषण लखनऊ किया गया संबद्ध

सलोन के सिरसिरा में 400 केवी ट्रांसमिशन का चल रहा है निर्माण