रायबरेली-अज्ञात युवक द्वारा भावी प्रत्याशी की होल्डिंग फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रायबरेली-अज्ञात युवक द्वारा भावी प्रत्याशी की होल्डिंग फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


रायबरेली-जनपद में राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया, जब समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी मनीष देवपाल की एक होर्डिंग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। शुक्रवार देर रात के समय कुछ अज्ञात युवक होर्डिंग को फाड़ते और नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। घटना रात के सन्नाटे में हुई, जब मौके पर मौजूद युवकों ने जानबूझकर होर्डिंग को क्षतिग्रस्त किया। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। होर्डिंग फाड़ने की इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है और इस तरह की हरकतें शांतिपूर्ण राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने का काम करती हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है। मामले की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर राजनीतिक होर्डिंग को नुकसान पहुंचाने के पीछे क्या मंशा थी और कौन लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।