रायबरेली-हिस्सा बांट को लेकर मारपीट में मां बेटी घायल

रायबरेली-हिस्सा बांट को लेकर मारपीट में मां बेटी घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार- रायबरेली-पैतृक भूमि पर इससे बात को लेकर दो सगे भाइयों मे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में मां बेटी घायल हुई हैं। महिला ने चार लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
         सबीस पुर मजरे कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी चित्ररेखा का कहना है कि बृहस्पतिवार की सुबह इससे बात को लेकर दो भाइयों में कहासुनी होने लगी। जिसके बाद पति को बचाने आई चित्ररेखा को परिवार के ही चार लोगों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर बीज बचाव करने आई बेटी विनीता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। परिजन घायलों को सीएचसी ले आए। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।