रायबरेली-पत्रकार की हत्या से उबाल , एसडीम को ज्ञापन देकर मांगी सहायता व सुरक्षा

रायबरेली-पत्रकार की हत्या से उबाल , एसडीम को ज्ञापन देकर मांगी सहायता व सुरक्षा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - सीतापुर जनपद में तहसील के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पत्रकारों में काफी आक्रोश है। सोमवार को पत्रकारों ने बैठक कर घटना की निंदा की , दिवंगत पत्रकार को श्रद्धासुमन अर्पित करके एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है ।
          सोमवार को पत्रकारों ने सीतापुर की घटना पर एक बैठक की । बैठक में दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए घटना की निंदा की । पत्रकारों का कहना था कि राघवेंद्र बाजपेई लगातार भूमाफिया और खाद्यान्न खरीद घोटाले की पोल खोल रहे थे , उन्हें धमकी मिल रही थी । इसके बावजूद उनकी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई । पत्रकारों ने मांग की कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए । साथ ही यह भी मांग की कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए , जिससे पत्रकार सुरक्षित रह सके । इसके बाद तहसील मुख्यालय पहुंचे पत्रकारों ने अपनी मांग से संबंधित राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को सौंपा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से विंदेश्वरी तिवारी , रजनीश पांडेय, सर्वेश सिंह चौहान , सागर तिवारी, लालजी शुक्ल , अवनीश तिवारी , पवन तिवारी , मो इसराइल , मनोज मौर्य , ओवेस मंसूरी , जितेंद्र यादव , विपुल शुक्ल आदि मौजूद थे ।