रायबरेली-बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने घेरा उपकेंद्र , सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने घेरा उपकेंद्र , सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बिजली कटौती के कारण पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है । परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को नगर के विद्युत उपकेंद्र का घेराव करके जमकर हंगामा किया है , और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है ।
     मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीण नगर के विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और उन्होंने बिजली समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया । ग्रामीणों का कहना था कि जून महीने से क्षेत्र के अरखा पोषक की विद्युत व्यवस्था बहुत खराब है । ग्रामीणों का आरोप था कि एक संविदा कर्मचारी द्वारा इस लाइन का फ्यूज खोल दिया जाता है । जिससे क्षेत्र के गांव हरबंधनपुर , पूरे ललई, लोधन का पुरवा, पूरे किसूनी , पूरे बसावन, करसेनी , भोपौरा , पूरे संभर आदि गांवों की आपूर्ति ठप हो जाती है । संविदा कर्मचारी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करता है , उसके बाद लाइन जोड़ी जाती है । इस समस्या से सभी उपभोक्ता काफी परेशान है । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो हजारों उपभोक्ता सामूहिक रूप से अपना विद्युत कनेक्शन समाप्त कर देंगे । ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा करने के बाद अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से धीरू कुमार , रज्जन तिवारी , राकेश मिश्र , राम लौटन, जमीन अहमद , जगदीश प्रसाद , सिद्धनाथ , मो मोसिम , धर्मेंद्र कुमार , राकेश पांडेय , नौरंगीलाल , बृजेश सिंह , उमेश कुमार आदि मौजूद थे ।