Raibareli-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शौचालय, इण्टर लाकिंग व नाला निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास

Raibareli-मंत्री  दिनेश प्रताप सिंह ने शौचालय, इण्टर लाकिंग व नाला निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

मा0 मंत्री ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया

किसान औद्योनिक खेती करके आय में कर सकते है बढ़ोतरी: दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली-प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया एवं जरुतमन्दों को कंबल वितरण किया। उन्होंने न्याय पंचायत भदोखर में सरायदामू में सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा कचौंदा में मुहिउद्दीनपुर के मझरेटिया पंचायत घर से बाबा जय गुरूदेव के घर तक इण्टर लाकिंग कार्यो का शिलान्यास किया। खागीपुर सड़वा न्याय पंचायत हरवंशखेड़ा मजरे बिनोहरा में देशराज के हाता से नाला तक नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और कंबल वितरण कर लोगों का कुशलक्षेम जाना इसके पश्चात लोगों को बताया कि उद्यान विभाग से किस किस तरह से लाभ ले सकते है जानकारी दी। जैतपुर में मीटिंग के दौरान लोगों से मुलाकात भी की।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री ने जरुतमन्दों को कम्बल वितरण किया। उन्होंने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक  खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा  कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभ्.िान्न प्रकार की  सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।