रायबरेली- तालाब में डूबने से युवक की मौत,,,

रायबरेली- तालाब में डूबने से युवक की मौत,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से गांव के समीप गहरे तालाब में छलांग लगा दी। ग्रामीण युवक को निकालकर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
        गांव निवासी विपिन कुमार 18 वर्ष पुत्र शिव कुमार शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास गहरे तालाब में छलांग लगा दी। और वह पानी में डूबने लगा। दूर खड़े लोगों ने विपिन को तालाब के पानी में कूदता देख चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कुछ ही क्षणों में तालाब पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसके बाद गांव के ही युवक दीपेंद्र यादव ने तालाब में कूदकर युवक को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक के सीने पर पंपिंग कर बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि काफी देर तक कि युवक के पानी में डूबे रहने की वजह से उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।