रायबरेली - घने कोहरे में ट्रक व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर घायल

रायबरेली - घने कोहरे में ट्रक व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

चुरूवा-पश्चिम गांव बाईपास गांव के रैन गांव के पास हुआ हादसा, आधे घंटे जाम रहा मार्ग

बछरावां, रायबरेली- मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 के करीब घने कोहरे के कारण चुरुवा- पश्चिम गांव बायपास मार्ग के रैन गांव के पास ट्रक व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रकों के सड़क पर खड़े हो जाने से आधे घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। डंपर के चालक को गंभीर चोटे आ गई ।प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज किया गया। चुरूवा -पश्चिम गांव बायपास मार्ग पर रैन गांव के निकट मंगलवार की सुबह झांसी जा रहे डंपर की घने कोहरे के कारण सामने आ रहे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बीच सड़क में क्षतिग्रस्त खड़े दोनों वाहनों के कारण लगभग आधा घंटा तक आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों को हटाकर आवागमन सामान्य कराया। 
इस हादसे में डंपर के चालक जबरे आलम पुत्र मोहम्मद कमर निवासी सुल्तानपुर को गंभीर चोटें आ गई ।इलाज के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।