रायबरेली से बड़ी खबर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

रायबरेली से बड़ी खबर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-857373856824

रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा तिराहा स्थित डलमऊ मार्ग पर देर रात एक घायल युवक सड़क किनारे पुआल से ढका पड़ा मिला। गश्त के दौरान मार्ग से गुजर रही पुलिस टीम ने जब युवक की हल्की चीखने की आवाज सुनी, तो तुरंत वाहन रोककर मौके पर पहुंची।

मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल धनंजय सिंह और कांस्टेबल भिक्की सिंह ने देखा कि युवक गंभीर रूप से घायल था और किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद सड़क किनारे छटपटा रहा था। ठंडी रात और सुनसान इलाके में युवक की हालत नाजुक होती जा रही थी।

पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए युवक को उठाकर सरकारी वाहन से जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया। समय रहते मिले उपचार से युवक की जान बच गई। फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ ने भी पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की।