रायबरेली-क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को मिली हरी झंडी 3.5 करोड़ होगा क्षेत्र का विकास,,,,

रायबरेली-क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को मिली हरी झंडी 3.5 करोड़ होगा क्षेत्र का विकास,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार- रायबरेली-नए वित्त वर्ष में 3.5 करोड़ से बनेंगी नालियां और खड़ंजे
ऊंचाहार में क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 3.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
ब्लॉक सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सत्यभामा मौर्या ने की। बीडीओ कामरान नेमानी भी बैठक में उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्तावों में ग्राम पंचायतों में नालियों और खड़ंजों का निर्माण शामिल है।
ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इन विकास कार्यों से गांवों के विकास को गति मिलेगी। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही इन कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक में एडीओ पंचायत संजीव कुमार शर्मा, एडीओ सहकारिता रमेश कुमार और प्रमुख पति बीएन मौर्य के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान भी मौजूद रहे।