आजम का हमदर्द बनने की कवायद में कांग्रेस, सीतापुर जेल में आजम से मुलाकात करेंगे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

आजम का हमदर्द बनने की कवायद में कांग्रेस, सीतापुर जेल में आजम से मुलाकात करेंगे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

-:विज्ञापन:-

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर मतभेद सुलझने के बाद कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने जायेंगे। जहां वरिष्ठ सपा नेता को बंद किया गया हैं।

राय दोपहर करीब एक बजे सीतापुर जेल पहुंचेंगे और सपा नेता से करीब एक घंटे तक बातचीत करेंगे। अजय राय की आजम खान से इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में गर्माहट देखी जा सकती है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं, कांग्रेस सपा को कमजोर करने के लिए इस तरह के दांव पेंच चल रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल यादव ने बुधवार को यहां कहा कि विपक्षी इंडिया गुट अब गठबंधन सहयोगियों के नेताओं के समर्थन में सड़कों पर मिलकर लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने पुष्टि की कि प्रदेश अध्यक्ष एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आजम खान से मिलेंगे जहां वह और उनकी पत्नी अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं।

इससे पहले अजय राय ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर राजनीतिक कारणों से आजम खान को निशाना बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता के उत्पीड़न के खिलाफ दलगत राजनीति से ऊपर है क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ है।”