रायबरेली-दीप फाउंडेशन के द्वारा कड़कड़साती ठंड में जरूरतमंदों को वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया

रायबरेली-दीप फाउंडेशन के द्वारा कड़कड़साती ठंड में जरूरतमंदों को वस्त्र एवं कंबल  का वितरण किया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-दीप फाउंडेशन के द्वारा शीत लहर एवं ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल शॉल जैकेट स्वेटर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपमाला तिवारी ने बताया कि हमारे फाउंडेशन का उद्देश्य है इस कड़ाके की ठंड में बच्चे बुजुर्ग गरीब असहाय निराश्रित लोगों तक पहुंचना और उनकी सेवा करना है सेवा के क्रम में आज दिनांक 11 जनवरी दिन रविवार को शहर के कैनल रोड हनुमान मंदिर डिग्री कॉलेज चौराहा जिला अस्पताल चंद्रपुर कोठी मंदिर सुपर मार्केट घंटाघर रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े जैकेट स्वेटर कंबल दिया गया हमारा उद्देश्य है की फाउंडेशन समय-समय सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर हर गरीब असहाय  निराश्रित बच्चों बुजुर्गों विधवा एवं विकलांगों की सेवा के लिए संकल्पित है हमारा उद्देश्य है की उम्मीद का दीपक बनकर जलना है संकल्प के साथ लोगों की सेवा करना है