Raibareli-बीडीओ संदीप सिंह ने बच्चों से पूछे सवाल, दिया जवाब, मिला तोहफा

Raibareli-बीडीओ संदीप सिंह ने बच्चों से पूछे सवाल, दिया जवाब, मिला तोहफा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

बीडीओ संदीप सिंह ने बच्चों के सवालों पर खुश दिया टेनिस बॉल


रायबरेली-परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुँचे अमावां के खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह बच्चों के सवाल पर खुश नजर आए। कम्पोजिट विद्यालय दाउदनगर का निरीक्षण करते समय उन्होंने क्लॉस-4 के छात्रों की कापी एवं उनके शैक्षिक ज्ञान का परीक्षण किया गया था। इस दौरान बच्चों ने उनके सवालों का बहुत ही आसानी के साथ में जवाब दिया। जिसके बाद बच्चों को पुरस्कृत करने का वादा किया था। आज क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमावॉ अंजू यादव छात्रों को पुरस्कार देने के लिए पहुँची। कक्षा 4 की कक्षाध्यापक अर्चना सक्सेना की शिक्षण विधि की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और अगली बार छात्रों को वालीबाल एवं नेट की व्यवस्था करने का वादा किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक
अशोक प्रियदर्शी , मीरा सिंह, मनोरमा, उपासना शर्मा, अर्चना सक्सेना, दिव्यांशी सिह, सविता देवी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।