रायबरेली-विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की ड्यूटी में खेल , बिना काम किए दिया जा रहा वेतन

रायबरेली-विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की ड्यूटी में खेल , बिना काम किए दिया जा रहा वेतन

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बिजली विभाग में आउट सोर्सिंग से लगाए गए संविदा कर्मचारियों की ड्यूटी में बड़ा खेल हो रहा है । बिना ड्यूटी किए कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है , जिसमें सौदेबाजी भी होती है । यह सनसनीखेज खुलासा कर्मचारियों के उपस्थित रजिस्टर से हुआ है ।
       क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था के संचालन के लिए आउट सोर्सिंग से संविदा कर्मचारी तैनात किए गए हैं । उनमें से आधे कर्मचारी ड्यूटी ही नहीं करते हैं , वह अपना निजी व्यवसाय कर रहे हैं , इधर उनका लगातार वेतन मिल रहा है । बताया जाता है कि बिना काम किए वेतन का लाभ लेने वाले कर्मचारियों को आधा वेतन रिश्वत के रूप में वापस करना पड़ता है । इसका खुलासा ऊंचाहार विद्युत उपकेंद्र के उपस्थिति रजिस्टर से हुआ है । रजिस्टर में कर्मचारियों के हस्ताक्षर एक ही कलम से लगातार पूरे महीने का अंकित है , जिससे यह प्रतीत होता है कि एक ही दिन एक साथ एक ही कलम से पूरे महीने का हस्ताक्षर बनाया गया है । यहां पर अरखा गांव के शिवकेश और बृजेश कुमार दो संविदा कर्मचारी तैनात है । इनमे से एक अपना निजी जनसुविधा केंद्र चलाते हैं, जबकि एक निजी नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन का काम करते हैं । इन दोनो का लगातार सालों से वेतन निकल रहा है । बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी । यदि ऐसा पाया गया तो वेतन की रिकवरी कराई जाएगी ।