रायबरेली-कम भार का ट्रांसफार्मर , उपभोक्ता अधिक , चार दिन से नहीं हो पा रही आपूर्ति

रायबरेली-कम भार का ट्रांसफार्मर , उपभोक्ता अधिक , चार दिन से नहीं हो पा रही आपूर्ति

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली - काम भार के ट्रांसफार्मर से सैकड़ो उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर की यांत्रिकी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ।परिणाम स्वरूप सैकड़ो घरों में अंधेरा छाया रहता है ।परेशान होकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बिजली अधिकारियों से की है ,किंतु अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया।
     मामला  ऊंचाहार नगर के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांव पट्टी रहस कैथवल पक्का लाल का है। यहां पर एक छोटा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे सैकड़ो उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया गया है । कम भार का ट्रांसफार्मर होने के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं चल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन कभी केवल ,कभी फ्यूज, कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है । जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है। लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इस मामले में ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया ।जिसके कारण समस्या जिसकी तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने एक सामूहिक शिकायत भी की है । जिसमें गांव के रावेंद्र प्रताप , वीरेंद्र कुमार , वंशीलाल , कुलदीप , फूलकली , धुन्नीलाल , आकाश , मोनू, सोनू , उमा देवी , श्रीराम , पूजा , कुसुम , राजेश , राम भवन , सुमन , राम लखन , अमित कुमार तिवारी , रामकली समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल है ।