Raibareli-भाजपाइयों ने 72 किलो लड्डू बांटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

Raibareli-भाजपाइयों ने 72 किलो लड्डू बांटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने केक काटकर की पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना


रायबरेली-शिवगढ़ में भाजपाइयों ने केक काटकर एवं 72 किलो लड्डू बांटकर सेवा संकल्प के रूप में धूमधाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र में शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर जीबी सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन मनाया गया। पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया एवं उनकी दीर्घायु की कामना की। पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने शिवगढ़ कस्बे में 72 किलो लड्डू बांटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा संकल्प दिवस के रुप में मनाया। इस मौके पर शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जीबी सिंह ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयती तक पीएम मोदी के जन्मदिन को समाज सेवा पकवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, वीरेंद्र सिंह, मीना रावत, दिनेश सिंह भदौरिया, कमल किशोर रावत, रमेश शुक्ला, शिवराज सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।