Raibareli-अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही डलमऊ पुलिस

Raibareli-अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही डलमऊ पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है लेकिन अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही  अपराधी मनमाने तरीके से अपराध करने से नहीं चूक रहे   मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तारापुर गांव का है जहां पर जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई और गोलियां भी चली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्यवाही करने में जुट गई है बताते चले की बीते दो सितंबर को तारापुर गांव के रहने वाले राधेश्याम पुत्र जगदंबा एवं चंद्रशेखर व मनोज कुमार पुत्रगण जगदंबा का आपस में रास्ते को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर समझौते की बैठक बुलाई गई थी लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी बात बढते बढते मारपीट होने लगी इसके बाद असलहा से फायरिंग होने लगी जो वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक वह लोग फरार हो गए समझौते को लेकर हुए विवाद एवं फायरिंग की घटना से पारिवारिजनों एवं क्षेत्र में दहशत का माहौल है जिससे लोग डरे शहमे हुए है।