धीरज की टीम माया के लिए बनी देवदूत

धीरज की टीम माया के लिए बनी देवदूत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो- 8115983620

धीरज और उनकी टीम फिर बनी देवदूत
तिलोई, ग्राम–फूला की माया देवी के लिये वानर सेना का मानवीय प्रयास
तिलोई तहसील के ग्राम फूला की रहने वाली माया देवी के लिये वानर सेना ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहीं माया देवी की सहायता के लिये वानर सेना के साथियों ने एकजुट होकर लगभग 70 हजार रुपये का सहयोग जुटाया।
यह सहयोग किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन संवेदनशील दिलों का परिणाम है जो समाज के सबसे कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहने का साहस रखते हैं। जैसे ही माया देवी की स्थिति की जानकारी वानर सेना तक पहुँची, बिना किसी देरी के सहयोग अभियान शुरू किया गया और अल्प समय में यह राशि एकत्र कर पीड़ित परिवार तक पहुँचाई गई।
वानर सेना का यह प्रयास यह संदेश देता है कि जब समाज के लोग संगठित होकर आगे आते हैं, तो किसी की मजबूरी भी उम्मीद में बदल सकती है। माया देवी और उनके परिवार ने इस सहयोग के लिये वानर सेना एवं सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
वानर सेना का संकल्प है—
“जहाँ जरूरत, वहाँ वानर सेना।” ????