Raibareli-सेवा ही संकल्प पद यात्रा द्वितीय चरण

Raibareli-सेवा ही संकल्प पद यात्रा द्वितीय चरण
Raibareli-सेवा ही संकल्प पद यात्रा द्वितीय चरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

उत्तरप्रदेश सरकार के यशस्वी राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा #रायबरेली वासियों की सेवा के क्रम में आयोजित 'सेवा ही संकल्प पद यात्रा' के कल दूसरे चरण में यात्रा #लालगंज विकास खण्ड के बाबा बाल्हेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रारम्भ हुई,यात्रा अपने दूसरे पढ़ाव में लालगंज कस्बे पहुंची जहां #जनसंपर्क कर लोगों का कुशलक्षेम जाना,उसके पश्चात यात्रा अपने तीसरे पड़ाव में लालगंज कस्बे में ही आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान व चौपाल कार्यक्रम में पहुंची, पश्चात अपने चौथे पड़ाव में ग्राम कुम्हडौरा पहुंची जहां #चौपाल का आयोजन हुआ,अपने पांचवे पड़ाव में यात्रा गहिरेश्वर मंदिर पहुंची जहां भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर माननीय मंत्री जी ने विशाल #जनसभा को सम्बोधित किया,पश्चात अपने छठवें पढ़ाव पर ग्राम पसिया खेड़ा पहुंची जहां #चौपाल का आयोजन हुआ,सातवें पढ़ाव में ग्राम में बेहटा कला पहुंची जहां #चौपाल का आयोजन हुआ व सभी साथियों ने जलपान किया व थोड़ा विश्राम करके पुनः यात्रा प्रारम्भ कर अपने आठवें पढ़ाव में ग्राम उदवामऊ पहुंचे जहां #चौपाल का आयोजन हुआ व शनि ,यात्रा अपने नववें पड़ाव पर ज्ञानू ढाबा पहुंची जहां पर माननीय मंत्री जी ने अपने साथियों के साथ #खिचड़ीभोज किया व अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़कर गेगासों पहुंचे जहां माँ गंगा के तट पर गंगा आरती कर आदि शक्ति माँ संकठा माता मंदिर में दर्शन किया व लोगों से #जनसंपर्क कर उनका कुशलक्षेम जाना,पुनः आगे बढ़ते हुए ग्यारहवें पढ़ाव में खजूरगांव पहुंचे जहां मंत्री जी ने #जनसंपर्क व #चौपाल कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकरी योजनाओं के बारे में अवगत कराया,उसके पश्चात कल के अंतिम व बारहवें पड़ाव में यात्रा जहांगीराबाद में श्री रामआसरे पासवान जी के यहाँ पहुंची जहां #सुन्दरकाण्ड पाठ,#भण्डारे का व #चौपाल का आयोजन हुआ।यात्रा में शामिल सभी साथी  यही पर रात्रि विश्राम कर आज पुनः अपने निर्धारित समय पर यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी।