रायबरेली-डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार में स्मार्ट फोन वितरण किया गया,,,,,

रायबरेली-डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार में स्मार्ट फोन वितरण किया गया,,,,,
रायबरेली-डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार में स्मार्ट फोन वितरण किया गया,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
 
  ऊँचाहार-रायबरेली-नगर स्थित डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज  महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप प्राप्त स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री उमेश द्विवेदी (शिक्षक विधायक, विधान परिषद–उत्तर प्रदेश) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममता जायसवाल नगर अध्यक्षने दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा जेबा, विश्मा, नूर फातिमा, मानसी, शबाना और अमिता ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को तथा


 प्रोफेसर अर्चना ने विशिष्ट अतिथि महोदय को बुके (पुष्पगुच्छ), अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। माननीय अतिथि महोदय/महोदया द्वारा छात्र-छात्राएँ अपना स्मार्ट फोन ग्रहण कर खुशी से झूम उठे और छात्र/छात्राओं को खुश देख अतिथि महोदय भी अपने आपको गौरवांवित महसूस किया। अपना अपना स्मार्ट फोन प्राप्त कर सभी छात्र-छात्राएँ अति प्रसन्न और उत्साहित हो शासन की इस योजना का खुशी जाहिर कर आभार प्रकट किया। उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने इस अवसर को अपने कैमरे में कैद किया। माननीय अतिथि ने अपने आशीष उद्बोधन में समस्त महाविद्यालय परिवार को आशीष और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने व्यापक अनुभवों को पूरी आत्मीयता के साथ व्यक्त किया। अंत में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के सस्वर गायन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बालेन्द्र यादव व डॉ. अनुपमा ने किया। 336 छात्र छात्राओं को एक साथ स्मार्ट फोन वितरण के कार्य को डॉ. सुषमा, डॉ. नीता, डॉ. विकास, एम पी सिंह, डॉ. संतोष, डॉ. सुमन, डॉ. असलम, डॉ. विनोद, डॉ. विमलेश डॉ. दीक्षा व डॉ. पंकज ने संतुलित संयोजन कर अपनी उत्कृष्ट भूमिका अदा की। साथ ही श्री विनोद, श्री अभिषेक, श्रीमती गायत्री, श्री शिव कुमार, श्री श्यामलाल, श्री केदार, श्री मनोज, श्री शिवा, श्री कृष्ण कुमार व श्री दिनेश कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित सहर्ष सहयोग प्रदान किया।