Raibareli-शांति पूर्वक हुआ देवी प्रतिमाओं का भू विसर्जन

Raibareli-शांति पूर्वक हुआ देवी प्रतिमाओं का भू विसर्जन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- चंद्रकेश मौर्य


रायबरेली-डलमऊ शारदीय नवरात्र  समापन के पश्चात विजयदशमी के दिन विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने  देवी की प्रतिमाओं का भू विसर्जन किया। वही पुलिस प्रशासन की  कड़ी मुस्तैदी की बीच  श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराया गया । देवी की प्रतिमाओं का भू विसर्जन का कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर  380 की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न क्षेत्र एवं जनपदों से देवी की प्रतिमाओं को डलमऊ गंगा घाट पर लाया गया। यहां पर गंगा नदी के तट पर प्रशासन के निर्देश पर खोदे  गए गड्ढे में देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया सोमवार की देर शाम तक कुल  43 देवी देवताओं की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं द्वारा डलमऊ गंगा घाट पर लाया गया जिसमें से 13 बड़ी प्रतिमा और  और 30 छोटी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। जबकि गंगा घाट पर बना कंट्रोल रूम अधिकारियों की मुस्तादी बनी रही । वहीं मंगलवार को 380, बुधवार को देर शाम तक 35  देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के लिए प्रशासन द्वारा खोदे गए गड्ढे में को देर शाम तक चौड़ीकरण  कराया गया था। श्रद्धालु दल दल के बीच देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन करने लगे। श्रद्धालुओं ने कई बार प्रशासन से गड्ढे में पानी डाले जाने की बात भी कही लेकिन कई घंटे तक शासन पानी की व्यवस्था नहीं करा सका जिसके पश्चात श्रद्धालुओं में प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त रहा। बीते तीन दिनों के अंदर 458 छोटी बड़ी मिलकर देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया।


चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर

शारदीय नवरात्र समापन के पश्चात देवी की प्रतिमाओं का भू विसर्जन स्थल पर पुलिस की नजर चप्पे  चप्पे पर बनी रही, पुलिस और नव नाविक गोताखोरों की तैनाती की वजह से फिलहाल कोई घटना घटित नहीं हो सकी है। मूर्ति विसर्जन पुलिस की  एवं तहसील प्रशासन की मुस्तादी के चलते शांतिपूर्वक कराया गया।