Raebareli:अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका: अतुल गुप्ता

Raebareli:अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका: अतुल गुप्ता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: केशवानंद शुक्ला 


रायबरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस की पहल पर ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत रायबरेली के व्यापारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने का अभियान आरंभ हो गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से सभी प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के प्रबंध मंत्री सोम प्रकाश अग्रवाल एवं संदीप जैन ने कहा कि नगर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है और इसमें सीसीटीवी का अहम रोल होगा। अग्रवाल सुहृद समाज के अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि सभी जगह पर सीसीटीवी लग जाने से अपराधी अपराध करने से बचेगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने व्यापारियों से इस अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करने को कहा। क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ऑपरेशन दृष्टि के सहयोगी समाजसेवी व व्यापारी महेंद्र अग्रवाल, राघव मुरारका, प्रवीण अग्रवाल, अनुराग मुरारका, राजेंद्र अवस्थी, महेश नारायण, बासुकी नाथ बाजपेई, जसपाल सिंह खनूजा, स्वर्णकार कल्याण समिति अध्यक्ष राजेश सोनी, बबलू वर्मा ,सरवन वर्मा, अमोल सावंत, अमित रस्तोगी , सरदार जोगिंदर सिंह ,राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।