रायबरेली - मामूली बात को लेकर दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद में चले लाठी-डंडे, तीन घायल

रायबरेली - मामूली बात को लेकर दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद में चले लाठी-डंडे, तीन घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैन गांव में रविवार की दोपहर दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद में लाठी डंडे चल गए, जिसमें तीन लोग घायल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि घायल धर्मवीर पुत्र इंद्रपाल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी रैन का रविवार दोपहर अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, विवाद बढ़ता देख जब उनके पिता इंद्रपाल पुत्र राम मनोहर उम्र 55 वर्ष एवं उनकी माता लीलावती पत्नी इंद्रपाल उम्र 55 वर्ष विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे तो विवाद सुलझने के बजाय और ज्यादा बढ़ गया। जिसमें धर्मवीर ने अपने पिता इंद्रपाल और माता लीलावती के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल होने के पश्चात आक्रोशित पिता इंद्रपाल ने अपने ही पुत्र धर्मवीर को जमकर लाठी डंडों से पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा तीनों घायलो का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात धर्मवीर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।