विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू, शनिवार को सदन को संबोधित करेंगे CM योगी

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
लखनऊ- विधानसभा व विधान परिषद के बजट सत्र की 5वें दिन की कार्यवाही 11 बजे प्रारंभ हो चुकी है. विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद हैं. पहले सीएम योगी द्वारा विधानसभा को आज ही संबोधित करने की खबरें आ रही थीं. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज सदन में मौजूद नहीं है. अखिलेश यादव आज अपने नोएडा दौरे पर हैं, जिसके चलते सीएम योगी आदित्यानाथ अब शनिवार को विधानसभा को संबोधित करेंगे.
गुरुवार को अखिलेश यादव ने विधानसभा में रखा था अपना पक्ष
गुरुवार को अखिलेश यादव ने विधानसभा में अपना पक्ष रखा था. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था. गुरुवार को विधानसभा में सपा के सदस्यों ने जमकर हंमामा भी किया था, जिसके चलते कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी थी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में योगी सरकार पर हमलावर होते हुए बेरोजगारी, आवारा पशु सहित कई मुद्दो पर घेरा था. साथ ही नेता सदन योगी आदित्यनाथ पर खूब तंज कसे थे. इस दौराना सदन में खूब ठहाके भी लगे थे.



