रायबरेली-कर्मा बाईं -जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा का लालगंज , डलमऊ ऊँचाहार, जगतपुर व सलोन में भव्य स्वागत,,,,,

रायबरेली-कर्मा बाईं -जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा का लालगंज , डलमऊ ऊँचाहार, जगतपुर व सलोन में भव्य स्वागत,,,,,

-:विज्ञापन:-





रिपोर्ट-सागर तिवारी

        ऊँचाहार-रायबरेली-झाँसी से चल कर पूरे उत्तरप्रदेश के तैलीक  साहू राठौर समाज में चेतना जागृत करने वालीं मां कर्माबाईं -जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा का ऊँचाहार में भव्य स्वागत  किया गया।  इस अवसर पर ऊँचाहार साहू समाज के लोगों ने  ऊँचाहार लखनऊ राज मार्ग तहसील तिराहे पर  कारों और मोटर साइकिलो की रैली के साथ भव्य स्वागत किया।  नगर भ्रमण करते हुए मदारी गंज पहुँच कर यहाँ आयोजित स्वागत सभा में वक्ताओं ने समाज के लोगों को सम्बोधित किया।  जहाँ  झांसी से रथयात्रा लेकर निकले संयोजक जगदीश प्रसाद साहू ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।  उन्होंने बताया कि जगन्नाथ स्वामीजी का भात जिस माँ कर्माबाई  की भक्ति के कारण प्रारंभ हुआ उन्हें साहू समाज के अधिकांश लोग जानते ही नहीं। 
       सभा में रायबरेली के नेता प्रभात साहू ने कहा कि रथयात्रा के माध्यम से समाज में धार्मिक और राजनैतिक चेतना का संचार किया जा रहा है।  आगामी 25 नवम्बर को इस यात्रा के समापन के साथ ही लखनऊ के रमाबाई मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश भर से समाज के लोग लाखों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
        कार्यक्रम को रायबरेली साहू समाज के जिला अध्यक्ष साहू संतोष कुमार महामंत्री रमेश कुमार साहू संपूर्णानंद जी और अनेक गणमान्य समाज के नेताओं ने संबोधित किया । 
इस अवसर पर हरिशंकर साहू , फूलचंद साहू , रामू साहू  शिव प्रकाश साहू , अरविंद कुमार साहू , राम मनोहर साहू, देवनाथ साहू , आदित्य साहू , गया प्रसाद साहू आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।