Raibareli--बरसात का असर , फ्लेम फेलियर के कारण बंद हुए एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट

Raibareli--बरसात का असर , फ्लेम फेलियर के कारण बंद हुए एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -काफी अरसे बाद एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में बरसात के कारण विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है । बरसात से भीगा हुआ नाम कोयला संयंत्र के ब्वायलर में जाने से फ्लेम फेलियर हुआ और 210 मेगावाट  क्षमता की यूनिस संख्या एक को बंद करना पड़ा है ।
    इस समय उत्तर भारत मैं बरसात हो रही है जिसका असर हर क्षेत्र में पड़ रहा है बरसात के कारण झारखंड प्रांतके कोयला खदानों से एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना को आने वाला कोयला भीगा हुआ आ रहा है । जिसका असर विद्युत उत्पादन पर पड़ा है । भीगा हुआ कोयला परियोजना के ब्वायलर में पहुंचने के बाद उसे जलने में दिक्कत हुई , जिससे प्लेम फेलियर हो गया । ब्वायलर को अपेक्षित तापमान न मिलने के कारण यूनिट में विद्युत उत्पादन घटने बढ़ने लगा । इसका प्रभाव यूनिट के अन्य संयंत्र पर ने पड़े , इसलिए बुधवार की दोपहर यूनिट को बंद कर दिया गया ।