Raibareli-धान क्रय केंद्र में मिली लापरवाही एसडीएम ने लगाई फटकार

Raibareli-धान क्रय केंद्र में मिली लापरवाही एसडीएम ने लगाई फटकार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई



जगतपुर-रायबरेली-बुधवार को एसडीएम ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता व स्थानीय लेखपाल पुष्पेंद्र सोनकर के साथ सहकारी साधन समिति गोकुलपुर पर बनाए गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, शिकायत पंजिका, तथा टोकन रजिस्टर के विषय में जानकारी मांगी सचिव द्वारा आवश्यक अभिलेख निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर व कार्यवाही रजिस्टर ही मिल सका जिसको लेकर एसडीएम द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए किसानों के खरीद का पंजीकरण रजिस्टर दिखा पाए और कागजात नहीं दिखा पाया और बताया कि अभी तक नहीं बनाया गया जिस पर उप जिला अधिकारी ने नाराज होकर यह जानकारी कैसे हो सकती है। किसान ने यहां धान तौल कराई उसके बाद स्टॉक रजिस्टर में दिए गए 1160 कुंटल के सापेक्ष स्टोर की जांच कराई जिसमें सारा खरीदा हुआ धन उपलब्ध पाया गया लेकिन भेजे गए धान से संबंधित सचिव माता प्रसाद द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसको लेकर एसडीएम द्वारा कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाते हुए कहा कि नई नियुक्ति हुई है। पहली बार क्रय केंद्र बनाया गया है। इसलिए तुम्हें 2 दिन का समय दिया जाता है। 2 दिन के अंदर सारे अभिलेख सही करके आलोकित करवाएं।