खाली हाथ राज भर और और अपना दल निषाद पार्टी को दो बीजेपी की सीटें

उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस खत्म होते नजर आ रहा है. राज्य में दस सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, हालांकि अभी तक चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है.
दरअसल, बुधवार को उपचुनाव के संबंध में मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'एनडीए मझवा और कटेहरी में निषाद पार्टी के सिंबल पर लड़ेगा. NDA 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. NDA की 2 सीटों पर सहयोगी दल के सदस्य लड़ते हैं ऐसा इतिहास रहा है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक सीट जीते. जल्द ही 10 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. हम NDA को जीत सुनिश्चित कराएंगे.' उनके बयान से स्पष्ट हो गया कि जिन दस सीटों पर चुनाव होने वाला है उनमें से दो सीट निषाद पार्टी को मिलेगी.
किसे मिली कौन सी सीट?
दूसरी ओर गठबंधन के दल आरएलडी पहले ही पश्चिमी यूपी की सीट मीरापुर में अपनी तैयारी कर रही है. यह सीट आरएलडी विधायक के इस्तीफे के बाद ही खाली हुई है. इस वजह से यहां आरएलडी का उम्मीदवार होना तय माना जा रहा है. हालांकि एनडीए गठबंधन से सुभासपा को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने के संकेत पहले ही मिल चुके हैं. लगभग ऐसे ही संकेत अपना दल एस को लेकर भी हैं, माना जा रहा है कि अपना दल को भी कोई सीट नहीं मिलेगी.
बीते दिनों ही जब उपचुनाव के संबंध में सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर टिप्पणी कर रहे थे तो उन्होंने कहा, 'उपचुनाव में उन्होंने किसी सीट पर अपना दावा नहीं किया है बल्कि वो एनडीए के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हम सब एनडीए के सहयोगी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं.'
वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस राज्य में होने वाले उपचुनाव के लिए पांच सीटें मांग रही है. जबकि दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है लेकिन पार्टी गठबंधन के तहत दो से ज्यादा सीट देने के लिए तैयार नहीं है.



