शिक्षिका से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर साल भर बनाए संबंध, शादी का बना रहा दबाव

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में शिक्षिका के साथ रास्ते में आते-जाते एक युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध पर मारपीट कर तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए।
वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म किया। अब परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा है। पीड़िता का परिवार डर की वजह से घर छोड़ने के लिए मजबूर है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में एक युवक छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देता। एक दिन जबरदस्ती तमंचे के बल पर डरा धमकाकर अपने साथ ले गया। दुष्कर्म कर अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म किया। अब शादी के लिए दबाव बना रहा है।
विरोध पर उसके दोस्तों ने घर पर आकर परिजन को धमकाया। कहा कि अगर किसी और के साथ शादी की तो परिवार के सब लोगों को मार देंगे। डर की वजह से पीड़िता के परिजन घर छोड़ने को मजबूर हैं। पीड़िता के पिता का आरोप है कि कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद है। पीड़िता ने अब थाने में थाना ताजगंज में तहरीर दी है। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

