रायबरेली-39 छात्र छ्त्राओं को वितरित किए गए टैबलेट

रायबरेली-39 छात्र छ्त्राओं को वितरित किए गए टैबलेट

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -नगर स्थित डॉ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
        कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अर्चना, मुख्य शास्ता डॉ सुषमा, समारोहिका  डॉ लेखा मिर्जा, स्मार्ट फोन वितरण प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने सभी 39 छात्र छात्राओं को उनके प्रपत्रों का सत्यापन करने के बाद उनके टैबलेट सौंप दिया। टैबलेट प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए और सामूहिक तस्वीर में उनकी खुशी झलकी। छात्र छात्राओं ने खुश होकर उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया। 
इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी प्राध्यापक– डॉ गौतम गुप्ता, डॉ नीता, डॉ विकास, डॉ अनुपमा, डॉ सुमन, डॉ जसविंदर व डॉ विमलेश और समस्त कर्मचारी उपस्थित रह कर अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।