रायबरेली- कंदरावा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत

रायबरेली- कंदरावा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के कंदरावा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग हीरालाल पासी पुत्र बाबू पासी की कुएं में गिरने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, हीरालाल पासी शुक्रवार को किसी काम से खेतों की ओर गए थे। इसी दौरान गांव के ही गया प्रसाद के खेत पर बने एक कुएं में वह गिर गए। कुएं के गहरे पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई।
जब हीरालाल काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बुजुर्ग के कुएं में गिरने की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर शुक्रवार दोपहर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। ऊंचाहार कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।