रायबरेली - ट्रक की टक्कर से क्षेत्र के बाइक सवार युवक की आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत

रायबरेली - ट्रक की टक्कर से क्षेत्र के बाइक सवार युवक की आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

चंदापुर रायबरेली- थाना क्षेत्र के पूरे चोप सिंह मजरे सिकंदरपुर गांव निवासी रंजीत सिंह की मंगलवार शाम आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना उन्नाव जिले के बेहटा कोतवाली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे के पास हुई। रंजीत सिंह अपने छोटे भाई प्रदीप सिंह के साथ बाइक से हरदोई जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रंजीत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक पर सवार रंजीत सिंह के छोटे भाई प्रदीप सिंह सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आस पास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।देर रात लगभग एक बजे उन्नाव जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली गई। मृतक रंजीत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे किया जाएगा।