बिजली कंपनियों में 15 नए निदेशक हुए तैनात, योगी सरकार ने जारी की सूची

प्रदेश की बिजली कंपनियों में लंबे समय से खाली चल रहे निदेशकों के पदों पर नई तैनाती कर दी गई है। शासन ने सोमवार को देर रात निदेशकों की सूची जारी की। कंपनियों में 15 नए निदेशक बनाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने चयनित निदेशकों की सूची जारी की है। जिसमें लिखा गया है कि तैनात किए गए निदेशक तैनाती की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा 62 वर्ष की आयु होने तक पद पर रहेंगे। अथवा शासन द्वारा आदेश होने तक जो भी पहले होगा तक के लिए है। तैनाती की समाप्ति तीन माह की नोटिस देकर भी की जा सकती है।
गौरतलब है कि पूर्व चेयरमैन एम. देवराज के समय भी निदेशकों का चयन किया गया था। चयनित निदेशकों की फाइल अनुमोदन के लिए ऊर्जा मंत्री के पास भेजी गई थी। चयन में कुछ शिकायतें मिलने पर मंत्री के स्तर से उसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद से चयन की यह प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की गई थी।
नाम--------------तैनाती
ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी---निदेशक वितरण यूपीपीसीएल
अश्विनी कुमार त्रिपाठी--निदेशक (तकनीकी) राज्य विद्युत उत्पादन निगम
स्वतंत्र कुमार तोमर---निदेशक (वित्त) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
मनोज बंसल---निदेशक (वित्त) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
समीर कुमार स्वैन---निदेशक (वित्त) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि.
सुसांत कुमार दास---निदेशक (नियोजन एवं वाणिज्य) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि.
राकेश वार्ष्णेय----निदेशक (वाणिज्य) केस्को कानपुर
नंद किशोर मिश्रा----निदेशक (तकनीकी) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
जितेंद्र नलवाया---निदेशक (तकनीकी) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
अरुण कुमार मिश्रा---निदेशक एसएलडीसी लखनऊ
संजय जैन----निदेशक (वाणिज्य) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
रवींद्र कुमार जैन----निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
विकास चंद्र अग्रवाल---निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
दिलीप श्रीवास्तव---निदेशक (वित्त) उ.प्र. विद्युत उत्पादन निगम
अजय अग्रवाल---निदेशक (वाणिज्य) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम

