रायबरेली-क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप,,,,,

रायबरेली-क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


 ऊँचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ चाकू की नोंक पर पड़ोस के ही युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया ,महिला के पति ने कोतवाली में युवक के विरुद्ध मामले की तहरीर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रविवार की रात महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य घर पर अपने बच्चों के साथ मौजूद थी और उसका पति एनटीपीसी प्लांट में डयूटी पर था, आरोप है कि उसी दौरान पड़ोस का एक युवक घर में घुस आया और चाकू की नोंक पर महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा, महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला, उसी दौरान चाकू व उसका मोबाइल फोन वहीं छूट गया, जिसके बाद सोमवार को महिला के पति ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।