रायबरेली-टेंपो स्टैंड पर अवैध वसूली का खेल*

रायबरेली-टेंपो स्टैंड पर अवैध वसूली का खेल*

-:विज्ञापन:-



महराजगंज में बिना टेंडर के वसूली, व्यापार मंडल ने एसडीएम से की शिकायत*

महराजगंज-रायबरेली।नगर पंचायत क्षेत्र में टेंपो स्टैंड पर बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के अवैध वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय व्यापार मंडल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
व्यापार मंडल का आरोप है कि टेंपो स्टैंड पर कुछ लोग मनमाने तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूल रहे हैं। यह वसूली किसी भी प्रकार के आधिकारिक अनुमोदन या टेंडर प्रक्रिया के बिना की जा रही है। इससे न केवल नगर पंचायत को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि टेंपो चालकों पर भी अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन से मांग की गई है कि इस अवैध वसूली के पीछे के मास्टरमाइंड की पहचान कर कार्रवाई की जाए। साथ ही टेंपो स्टैंड की व्यवस्था को नियमित करने और पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया अपनाने की भी मांग की गई है। एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।