रायबरेली - नशे में धुत अज्ञात बाइक सवार झाड़ियों में उलझकर खंती में गिरा, राहगीरो ने निकाला बाहर

रायबरेली - नशे में धुत अज्ञात बाइक सवार झाड़ियों में उलझकर खंती में गिरा, राहगीरो ने निकाला बाहर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां मौरावा मार्ग पर गुरुवार की शाम नशे में धुत एक अज्ञात बाइक सवार मार्ग किनारे मौजूद कटीली झाड़ियों में बाइक समेत उलझकर खंती में जा गिरा, जिसे राहगीरों के द्वारा खंती से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अज्ञात बाइक सवार मौरावा से बछरावां की तरफ जा रहा था, और भयंकर नशे में धुत था, तभी उसकी बाइक उक्त मार्ग पर शेखपुर समोधा और बिशनपुर  गांव के बीच में स्थित नहरिया के पास अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते वह सड़क किनारे मौजूद कटीली झाड़ियों में बाइक समेत उलझ गया और झाड़ियों के नीचे मौजूद खंती में जा गिरा। वहीं उसकी बाइक झाड़ियों में उलझकर सड़क किनारे ही रुक गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के द्वारा उसे खंती से किसी तरह बाहर निकाला गया और उसके मोबाइल फोन के माध्यम से उसके परिजनों को सूचित किया गया। इसके पश्चात घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों के द्वारा उसे घर ले जाया गया है। राहगीरो की मानी जाए तो उनका कहना है कि उक्त अज्ञात बाइक सवार भयंकर नशे में धुत था और उसकी बाइक पूरी रोड पर चल रही थी। जिसके कारण उसके साथ यह हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि वह खंती में ही गिर गया, कहीं सामने से आ रहे किसी वाहन से नहीं टकराया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।