लड़की बताकर ट्रांसजेंडर से कराया विवाह, सुहाग की सेज...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के रहने वाले युवक की साल 2019 में शादी हुई थी.
शादी के बाद वह जिसे अपने घर की बहू बनाकर लाया. असल में वह ट्रांसजेंडर निकली. इस बात की जानकारी उसे सुहागरात पर पता चली कि पत्नी महिला नहीं बल्की ट्रांसजेंडर है. इस बात की जानकारी लगते ही उसने इसका विरोध किया. जिस पर ट्रांसजेंडर पत्नी ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस घटना से परेशान युवक डिप्रेशन में आ गया. वहीं ट्रांसजेंडर पत्नी उसे ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने लगी.
पिछले कई सालों से प्रताड़ना झेल रहे युवक ने आखिरकार हिम्मत दिखाई और पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गया. युवक ने घटना के बाद उसकी ट्रांसजेंडर पत्नी सास-ससुर और साले के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया है. वहीं घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान है और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.
पिछले 4 सालों से झेल रहा प्रताड़ना
पीड़ित युवक ने ठाकुरद्वारा थाना पुलिस को बताया कि वह पिछले 4 सालों से ट्रांसजेंडर पत्नी की प्रताड़ना झेल रहा है. उसकी कोरोना से पहले साल 2019 में शादी हुई थी, जिसके बाद सुहागरात पर उसे इस बात की जानकारी लगी थी. इसके बाद से वह लगातार उसे धमकाती रही और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी. मगर जब युवक से बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं अब पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रांसजेंडर पत्नी सास-ससुर और साले के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का मामला मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी के ट्रांसजेंडर होने का पता चलते ही वह उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देने की धमकी देने लगी. इसी डर से युवक शांत रहा और 4 साल तक किसी को इस बारे में नहीं बताया.

