रायबरेली-क्षय रोगियों को दी पोषण पोटली:स्वास्थ्य और पोषण का जाना हाल

रायबरेली-क्षय रोगियों को दी पोषण पोटली:स्वास्थ्य और पोषण का जाना हाल

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार -रायबरेली-प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ अधिकारी भी निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों की सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को रोहनिया ब्लॉक की सीएचसी में विश्वास संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 51 क्षय रोगियों को पोषण किट देकर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी की गई ।
    कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह और सीएचसी अधीक्षक डा अनवर ने  सभी क्षय रोगियों का स्वास्थ्य व पोषण स्तर हाल जाना। साथ ही उन्हें एक भी दिन दवा न छोड़ने और सम्पूर्ण उपचार के लिए भी प्रेरित किया। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि   कि टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए क्षय रोगियों को हर संभव सहायता की जा रही है। मरीजों को अपने पोषण पर ध्यान देना चाहिए।दवा नियमित रूप से खानी चाहिए। कोई भी समस्या होने पर तत्काल सरकारी चिकित्सालय में संपर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रोगियों को भावनात्मक सहयोग देने के उद्देश्य से पोषण किट का वितरण किया गया है । इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ सुनील , डा अखिलेश , डा श्वेता , एनटीपीसी चौकी प्रभारी वागेश मिश्र , उपनिरीक्षक अभिज्ञान सिंह ,  विकास बाजपेई,प्रशांत शुक्ला, एल बी  मौर्य,शैलेश राय, डॉ अभय मिश्रा, डॉ दिनेश यादव, रागिनी मिश्रा आदि मौजूद थे।