सवा लाख रुपये के लिए 'थानेदारनी' ने दांव पर लगा दिया अपना सुनहरा करियर, फंस गई कानून के शिकंजे में
राजस्थान में थानेदार भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला अभी तक शांत हुआ भी नहीं है कि उससे पहले एक महिला थानेदार ने ऐसा कांड कर डाला कि राजस्थान पुलिस के थानेदार एक बार फिर चर्चा में आ गए.
राजस्थान पुलिस की इस लेडी सब इंस्पेक्टर ने धोखाधड़ी के एक केस में एफआईआर पर एफआर लगाने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड कर डाली. लेडी इंस्पेक्टर ने चंद रुपये लिए अपना शानदार करियर को दांव पर लगा दिया. राजकुमारी नाम की इस लेडी इस इंस्पेक्टर की डिमांड पूरी होते ही वह खुद कानून के शिकंजे में फंस गई. इस थानेदारनी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत लेते पकड़ी गई लेडी इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा राजधानी जयपुर के गांधी नगर थाने में पदस्थापित है. इस संबंध में परिवादी ने करीब पांच दिन पहले एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवादी ने एसीबी को बताया कि उसके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है. इस केस में एफआर लगाने के लिए जांच अधिकारी राजकुमारी उससे दो लाख रुपये की डिमांड कर रही है.
सत्यापन के दौरान सवा लाख रुपये में तय हुआ सौदा
राजकुमारी ने परिवादी से दो लाख रुपये के बदले केस में अंतिम रिपोर्ट (FR) लगाने की की बात कही. परिवादी की शिकायत आने पर एसीबी की टीम ने उसका सत्यापन करवाया. शिकायत के सत्यापन के लिए एसीबी ने परिवादी को राजकुमारी के पास फिर भेजा. इस दौरान दोनों के बीच सवा लाख रुपये पर सौदा तय हो गया. लेकिन उसके बाद राजकुमारी पेशी पर बाहर चली गई थी.
बाहर से लौटने के बाद लेडी इंस्पेक्टर ने परिवादी से कहा कि रुपये ले आओ
मंगलवार को वह बाहर से लौटी और परिवादी को रुपये लेकर बुधवार को थाने पर बुला लिया. परिवादी की सूचना पर एसीबी ने बुधवार को वहां पहुंचकर अपना जाल बिछा लिया. वहां परिवादी ने जैसे ही राजकुमारी को सवा लाख रुपये की रकम थमाई तो एसीबी ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया. रिश्वत लेते पकड़ी गई लेडी सब इंस्पेक्टर राजकुमारी प्रतापनगर की रहने वाली है. बहरहाल एसीसी पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है. राजस्थान में इससे पहले भी महिला अधिकारियों की ओर से रिश्वत लेने के केस सामने आ चुके हैं.

rexpress 