रायबरेली - जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर आज

रायबरेली - जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर आज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

जब हमारा सरीर स्वस्थ होगा तभी हम अपने परिवार की देखभाल कर सकते हैं - समाजसेवी विकास सिंह

रायबरेली- रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र के बलीपुर बाजार में आज निशुल्क विशाल स्वास्थ्य - परामर्श एवं जाँच शिविर का - आयोजन होगा। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा विगत कई - वर्षों से किया जा रहा है। यह - आयोजन आईएमए रायबरेली, सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली, - मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर एवं शंकुश - कैंसर हॉस्पिटल रायबरेली के - सहयोग से सम्पन्न हो रहा है। मुख्य आयोजन कर्ता विकास सिंह ने - बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को

परामर्श दिया जाएगा साथ ही आंख, ब्लड शुगर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, बीएमडी, यूरिक एसिड, बीएमई जैसी जांचे भी की जाएंगी। समाज सेवी विकास सिंह ने कहा कि जब हमारा सरीर स्वस्थ रहेगा तभी हम अपने परिवार की देखभाल कर सकते हैं इसलिए हमारा प्रयास है कि समाज हर व्यक्ति स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर स्व. अवधेश सिंह जी की स्मृति में आयोजित किया जाता है और इसके माध्यम से गरीब मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मार्गदर्शन एवं सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं। शिविर में आए हैं।

समाजसेवी विकास सिंह

चिकित्सकों की सलाह पर गरीब मरीजो को दवाएं और दिव्यांग लोगों को उपकरण भी दिए जाते