रायबरेली - दो दिनों तक चलेगा मतदाता सूची का विशेष मिलान, डीएम ने आम जनता से की अपील

रायबरेली - दो दिनों तक चलेगा मतदाता सूची का विशेष मिलान, डीएम ने आम जनता से की अपील

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025-26 के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जनपद में अवस्थित छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में यथा 177-बछरावां (अ0जा0), 179-हरचन्दपुर, 180-रायबरेली, 181-सलोन (अ0जा0), 182-सरेनी एवं 183-ऊॅचाहार के मतदेय स्थलों पर दिनांक-12.12.2025 एवं 13.12.2025 को प्रत्येक मतदेय स्थलों के बूथ लेवल अधिकारियों एवं बूथ लेवल एजेण्टों के साथ होने वाली बैठक में अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक एवं डुप्लीकेट (ASD) निर्वाचकों की सूची के मिलान/पढने का कार्य किया जायेगा। जिसमें किसी भी आम जनमानस एव बी.एल.ए. को आपत्ति देने हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा।