केंद्रीय विद्यालय रायबरेली ने मनाया केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वाँ स्थापना दिवस

केंद्रीय विद्यालय रायबरेली ने मनाया केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वाँ स्थापना दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो- 8115983620
  
रायबरेली: केंद्रीय विद्यालय रायबरेली में  केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया । विदित हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को 20 रेजीमेंटल स्कूलों को सेंट्रल स्कूल नाम देकर के की गई थी जिसे बाद में केंद्रीय विद्यालय नाम   देकर संगठित रूप से केंद्रीय विद्यालय संगठन नाम दिया गया । तब से प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय हर साल 15 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मानता है । इसी कड़ी में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायबरेली में भी केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना दिवस की 62वीं वर्षगांठ मनाई गई ।   इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अपने सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ-साथ पूरा छात्रों को भी आमंत्रित किया था, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में प्रथम पाली के कार्यक्रम में  1991 बैच के पूरा छात्र एवं मशहूर आर्थ्रोपेडिक सर्जन डॉक्टर संजीव जायसवाल ने  एवं द्वितीय पाली के कार्यक्रम में 1990 बैच के पुरा छात्र मशहूर नेत्र सर्जन डॉ शैलजा सिंह एवं आर्थ्रोपेडिक  सर्जन डॉ ओंकार सिंह  ने उपस्थित होकर बच्चों को प्रेरणा दिया ।   प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव, उप-प्राचार्यद्वय राजेश त्रिपाठी एवं रमेश चन्द्र दुबे, प्रधानाध्यापकद्वय आर बी शर्मा एवं कमलेश कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत करके मंच तक  ससम्मान लाया गया । 
मुख्य अतिथि  ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया । विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना के उद्देश्यों लक्ष्यों एवं उपलब्धियां के बारे में बताया तथा साथ में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायबरेली द्वारा सत्र 2024-25 में शिक्षण एवं खेल के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियां की जानकारी दी गई। विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।   कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दोनों पाली के कार्यक्रमों में  मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित पूरा छात्रों ने अपने अनुभव एवं संस्मरण साझा किए  साथ ही छात्रों से अध्यापकों की बातें मानने एवं   कर्तव्य के प्रति सचेत रहने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी ।     
इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के चार सदन के छात्रों द्वारा स्थापना दिवस के थीम पर बनाई गई रंगोली भी अत्यंत मनोहक रही एवं रंगोली निर्माण में अशोक सदन ने  प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय तथा रमन एवं सुभाष सदन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे ।