रायबरेली-ऊंचाहार विद्युत विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार की कहानी,जिम्मेदार अनजान,,,,,,?

रायबरेली-ऊंचाहार विद्युत विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार की कहानी,जिम्मेदार अनजान,,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली -ऊंचाहार विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की कहानी को चिल्ला चिल्ला कर  मीडिया की सुर्खियों में बने होने के बावजूद भी जिम्मेदार है' कि कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, अब ऐसे में सवाल यह उठता है ,की इस भ्रष्टाचार के चढ़ावे का प्रसाद कहां-कहां चढता हैं, जबकि लगातार मीडिया की सुर्खियों में भ्रष्टाचार के मामले बने होने के बाद भी जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं । और सुबे के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीत की हवा  उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
मामला ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे गोसाई मजरे सराय सहिजन का  है, गांव के रहने वाले संत प्रसाद पुत्र रघुराज ने चल रही ओटीएस योजना में अपना गड़बल बिल उपकेंद्र में बैठे जिम्मेदारों से सही करवाया था लेकिन बैठे जिम्मेदारों ने मीटर पर 6000 रीडिंग स्टोर कर बिल को राजस्व को चूना लगाते हुए सही कर दिया अब अगले महीने जब बिलिंग के लिए मीटर रीडर गांव गए और मीटर से बिलिंग किया तो उपभोक्ता का बिल 17114 रुपए का बना दिया जिससे उपभोक्ता फिर से उपकेंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हो गया अब सोचने वाली यह बात है, की बैठे जिम्मेदार मीटर का बिना वीडियो देखें बिल्कुल बिल को सही नहीं करते ऐसे में 6000 यूनिट उपभोक्ता के परिसर पर कैसे स्टोर बची रही जिससे साफ पता चलता है कि ऊंचाहार विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के एक केस नहीं अनगिनत ऐसे केस मीडिया की सुर्खियों में होने के बावजूद भी जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं वही जिम्मेदार लगातार उपभोक्ताओं से लूट कर रहे हैं, अब देखने वाली बात यह होगी की खबर आने के बाद जिम्मेदारों की नींद टूटती है , या लगातार भ्रष्टाचार गरीब ग्रामीणों को लूटने का काम जारी रहता है ।