IAS रिया डाबी व पति IPS मनीष कुमार ऐसी जगह तैनात, जहां दोनों के बीच हैं खूबसूरत झीलें
भारतीय प्रशासनिक सेवा की सबसे युवा और खूबसूरत अधिकारियों में से एक आईएएस रिया डाबी अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हो गई हैं।
इन दिनों रिया डाबी राजस्थान कैडर में ऐसी जगह तैनात हैं कि उनके और पति आईपीएस मनीष कुमार की पोस्टिंग वाली जगह के बीच खूबसूरत झीलें हैं।
दरअसल, आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार राजस्थान के एक ही जिले उदयपुर में तैनात हैं। रिया डाबी 8 जनवरी 2024 से उदयपुर जिले के गिर्वा की एसडीएम हैं जबकि इनके पति मनीष कुमार 1 फरवरी 2024 से उदयपुर जिले मावली सर्किल में एएसपी हैं।
मावली और गिर्वा के बीच करीब 47 किलोमीटर की दूरी है। मावली-गिर्वा के बीच में उदयपुर शहर आता है, जो अपनी खूबसूरत झीलों के लिए दुनियाभर में फेमस है।
रिया डाबी-मनीष कुमार की शादी
रिया डाबी और मनीष कुमार राजस्थान कैडर में 2021 बैच के आईएएस व आईपीएस अफसर हैं। दोनों ही मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं।
यूपीएससी पास करने के बाद रिया डाबी उनके बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी की तरह राजस्थान कैडर में मिला था जबकि मनीष कुमार को महाराष्ट्र कैडर।
साल 2023 के अप्रैल में जानकारी सामने आई कि रिया डाबी और मनीष कुमार गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली।
गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से दोनों की शादी की पुष्टि हुई थी। फिर शादी के ग्राउंड पर मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर से तबादला करवाकर राजस्थान कैडर में आ गए।
24 फरवरी 2024 को जयपुर के मैरियट होटल में आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार ने पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की और रिसेप्शन भी रखा था।
IAS रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 को हुआ। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 15वीं रैंक हासिल की थी।
IPS मनीष कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1994 को हुआ। यूपीएससी 2020 में 581वीं रैंक हासिल की थी।