कांग्रेस विधायक ने पढ़े पीएम मोदी की तारीफों के कसीदे, हाथ जोड़कर जताया आभार

कांग्रेस विधायक ने पढ़े पीएम मोदी की तारीफों के कसीदे, हाथ जोड़कर जताया आभार

-:विज्ञापन:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे को लेकर बेशक कांग्रेस के बड़े नेता इसे असफल करार दे रहे हों। वहीं पार्टी के कुछ नेता पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी का हाथ जोड़कर आभार जता रहे हैं। ऐसा ही कुछ धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी के सीमान्त इलाके के दौरे के लिए हाथ जोड़कर आभार जताया है।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम आने से क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सीमान्त इलाके में आने से धारचूला ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के पर्यटन को गति मिलेगी। यही नहीं, सीमान्त इलाके के रुके विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

आपको बता दें कि, कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे को हवा हवाई बताया हैं। लेकिन अब कांग्रेस विधायक हरीश धामी के वीडियो ने पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है।